Betul Ki Khabar: बारिश में मुख्य मार्ग बदहाल, गड्डों से वाहन चालक परेशान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

आवागमन प्रभावित नया टेंडर होने के बावजूद मार्ग निर्माण का ठिकाना नहीं, सड़क बनी मुसीबत

Betul Ki Khabar/मुलताई। फोरलेन मार्ग से परमंडल की ओर ड्रीमलैंड सिटी तक एक किलोमीटर मार्ग के हाल बेहाल हैं जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है वहीं वाहन चालक परेशान हैं। लंबे समय से मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है लेकिन इस दौरान ठेकेदार द्वारा काम छोड़कर चले जाने से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पुनः टेंडर किया गया इसके बावजूद फिलहाल मार्ग निर्माण होने का ठिकाना नजर नही आ रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। अधूरे मार्ग पर जगह जगह गड्डे एवं फिसलन हो चुकी है तथा बारिश के कारण गड्डों में पानी भरा हुआ है जिससे दो पहिया वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है। विभाग के द्वारा मार्ग पर बजरी डाली जा रही है जिसके कारण और अधिक समस्या हो रही है। परेशान वाहन चालकों ने बताया कि बजरी के कारण दो पहिया वाहन फंस रहे हैं वहीं गड्डों में पानी भरा होने से समस्या खड़ी हो रही है। इधर विभाग के द्वारा मार्ग पर बेरिकेट्स लगाने के बावजूद मुख्य मार्ग होने से आवागमन निरंतर जारी है। रात में स्थिति और अधिक खराब नजर आ रही है जिससे कई बार दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पूर्व में भी उक्त मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है जिसके बाद विभाग द्वारा बेरिकेट्स लगाकर मार्ग बंद कर दिया गया था। लेकिन मुख्य मार्ग होने से अधिकांश वाहन क्षतिग्रस्त मार्ग से ही गुजर रहे हैं।

School News: माध्यमिक स्कूल में शिक्षक नहीं होने से बच्चों का भविष्य अंधकार में…

  • मार्ग के किनारे पड़ी बजरी डालकर चला रहे काम

पूर्व ठेकेदार के द्वारा मार्ग के दोनों ओर बजरी डाल दी गई थी जिसे फिलहाल विभाग के द्वारा बारिश के दौरान मागी पर डाली जा रही है ताकि मार्ग पर फिसलन अधिक नही बढ़ सके। उपयंत्री डीआर करमकार ने बताया कि जब तक मार्ग का निर्माण प्रारंभ नही होता तब तक वैकल्पिक तौर पर मार्ग के आसपास पड़ी बजरी मार्ग पर बिछाई जा रही है ताकि बारिश के कारण मार्ग पर मिट्टी से फिसलन हो चुकी है उसे ढंका जा सके। उन्होने बताया कि बारिश में पूरे मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं जिनमें पानी थम रहा है इसलिए बजरी डलावाई जा रही है।

  • मार्ग निर्माण प्रारंभ होने में लग सकते हैं 15 दिन

इधर लंबे समय से मार्ग का कार्य बंद है इस दौरान विभाग द्वारा ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दोबारा टेंडर किया गया है। विभागीय प्रक्रिया होने से टेंडर होने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ होने में विलंब हो रहा है। पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के उपयंत्री डीआर करमकार ने बताया कि टेंडर होने के उपरांत दो दिन पूर्व एप्रूवल भी आ गया है लेकिन मार्ग का कार्य प्रारंभहोने में अभी भी अधिकतम 15 दिन लग सकते हैं। उन्होने बताया कि फिलहाल विभागीय प्रक्रिया जारी है जिसमें ठेकेदार को वर्कआर्डर दिया जाना है। वर्क आर्डर के बाद ही ठेकेदार कार्य प्रारंभ करेगा लेकिन अभी तक वर्क आर्डर जारी नही हुआ है इसलिए मार्ग निर्माण में विलंब हो रहा है।

Leave a Comment