Betul Ki Khabar: चातुर्मास कलश स्थापना के साथ निकाली शोभायात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/चिचोली। सकल जैन समाज एवं दिगंबर जैन तीर्थ अनेकांत धाम कमेटी के तत्वाधान में जैन मुनियों के पावन वर्षा योग, चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया l चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम नगर के संत निवास में बुधवार को आर्यिका रत्न विरम्या माता जी एंव आर्यिका रत्न विसंयोजना माता जी के सानिध्य आयोजित हुआ। जैन धर्मावलंबियो ने मंत्रोपचार के बीच पांच दिव्य चातुर्मास कलश स्थापित किए गए। इससे पूर्व श्रद्धालुओं ने नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली यात्रा संत निवास पहुंची वहां माता जी का जिनवाणी कार्यक्रम और पाद प्रक्षालन किया । सकल जैन समाज और नगर की गणमान्य नागरिकों की ओर से माताजी को श्रीफल भेंट कर चातुर्मास कलश स्थापना के लिए निवेदन किया गया माताजी ने श्रद्धालुओं को प्रवचन में बताया कि वर्षा योग चातुर्मास भक्तों में आनंद व खुशी प्रदान करने और ईश्वर में भक्ति का माह है। इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Read Also:- Accident News: तेज रफ्तार जीप ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार घायल

Leave a Comment