Betul Ki Khabar: भैंसदेही श्री दुर्गा मंदिर संस्थान भैंसदेही के तत्वावधान में अखंड भजन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 5 जुलाई को की गई, वहीं समापन 12 जुलाई को किया जायेगा। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा। पंडित निलेश तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण में अखंड भजन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्राचीन दुर्गा मंदिर में अखंड भजन सप्ताह कार्यकम का यह 44 वाँ वर्ष है। जिसमें दिन-रात 24 घंटे पुरुष, महिला मंडलों द्वारा क्षेत्र की सुख-शांति के लिए मंदिर में भजन की प्रस्तुतियां दी जा रही है। जिसमें शहर के अलावा आसपास गांवों और शहरों की दर्जनों भजन मंडल हिस्सा लेकर माँ के सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दे रहे है। पंडित श्री तिवारी ने बताया कि अखंड भजन सप्ताह का समापन 12 जुलाई को किया जायेगा। इस अवसर पर विधिविधान से पूजा-अर्चना होगी और इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जायेगा। जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की जायेगी।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा नगर मंडल ने किया गुरुजनों का सम्मान