Betul Ki Khabar/चिचोली । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने रविवार को गुरु पूजन उत्सव मनाया गुरु पूजन के अवसर पर भागवा ध्वज को अपना गुरु मानकर पूजा की चिचोली तहसील शाखा के स्वयंसेवको ने नगर के सामुदायिक मंगल भवन पहुंचकर गुरु पूजन उत्सव मनाया इस मौके पर बौद्धिक प्रमुख जिला प्रचार प्रमुख नरेश लहरपुरे ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि संघ सौ वर्ष की स्थापना ,संघ के उद्देश्य और सामाजिक सद्भावना स्वदेशी और नागरिक के कर्तव्यों पर जोर दिया संघ एक दूसरे को जोड़कर जागरूकता सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य जैसे पंच प्रण के साथ आगे बढ़ रहा है संघ की कार्य व्यापकता से देशभक्ति की भावना मजबूत हुई है। गुरु पूर्णिमा उत्सव पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे ।
BETUL NEWS: डीपीसी भनारिया को दी भावभीनी विदाई, नव नियुक्त डीपीसी का किया स्वागत