नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित होंगे 15 से 30 तक कार्यक्रम: श्रीमती बबीता धुर्वे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                 रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश

Betul Ki Khabar: आठनेर राज्य सरकार से जारी आदेश के तहत जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया जीके मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भूपेंद्र सिंह मौर्यजीके विशेष सहयोग से 15 जुलाई से 30 जुलाई तक आठनेर नगर सहित क्षेत्र के सभी ग्रामों कशबो में जाकर नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा नहीं करने के लिए सभी को प्रेरित करना एवं शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जो राज्य शासन के आदेश प्राप्त हुए हैं उसके तहत सभी को नूकड नाटक भजन गायन आदि के माध्यम से नशा मुक्ति रोकने हेतु संदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने के आदेश प्राप्त हुए हैं उसी के तहत आज आठनेर नगर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें नशा मुक्ति के लिए आम जनों को यह रैली निकाल कर संदेश दिया गया कि आप नशा ना करें इस रैली में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न नारे लगाए गए जैसे गृह क्लेश और मार पिटाई अब तो छोड़ो यह नशे की लत भाई

नशा छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो

ऐसे गगन भेदी नारे लगाते हुए छात्र-छात्राएं नशा मुक्ति का संदेश देते हुए नगर के जनपद पंचायत तहसील रोड बिजली ऑफिस रेस्ट हाउस होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फायर स्टेशन होते हुए थाना परिसर पहुंचे जहां पर विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जगताप नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जीत पूरे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जगताप पत्रकार मुकेश सोनी ऋषभ अवस्थी आशीष बर्डे श्री आर, के खाड़े सर शेख समीम सर डी,एन रघुवंशी सर कैलाश डोगरेसर डी,एस, सुमन श्रीमती माया वागद्वे श्रीमती लता दाधोडे श्रीमती परवीन कुरेशी श्रीमती पदमा अडलक एवं स्कूल स्टाफ शिक्षक शिक्षीकाये एवं थाना प्रभारी श्रीमती बबीता धुर्वे उप निरीक्षक मांगीलाल ठाकरे,सहा उप निरीक्षक संतोष चौधरी प्रधानआरक्षक 60/भजन लाल चौहान आरक्षक 499/मनिष पटेल आरक्षक 04/विप्लव मिरासे महिला आरक्षक सुश्री कंचन चौरेआदि समस्त स्टाफ इस रैली में शामिल हुए और नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा श्रीमती थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने बताया कि यह रैली का आयोजन 30 जुलाई तक हर जगह होगा कस्बे के मांडवी सातनेर हिडली पुसली धनोरा सहित सभी पंचायत में और खंड के सभी स्कूलों में इसकी सूचना दी गई है और ऐसी ही सभी जनप्रतिनिधियों को और सभी समाजसेवियों को इस नशा मुक्ति अभियान में शामिल होकर यह कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंच कर सभी से नशा छोड़ने का आग्रह एवं सभी को सहयोग देने की अपील की गई है जिसके तहत यह कार्यक्रम सभी ग्रामों कशबो में होना अनिवार्य किया गया है l

BETUL NEWS: जर्जर भवनों पर प्रशासन की उदासीनता

Leave a Comment