सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति पर कांग्रेस ने किया चिचोली बंद कि चेतावनी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अवस्थाओं को लेकर कांग्रेस सेवा दल एवं NSUI चक्का जाम एवं चिचोली बंद कि चेतावनी

Betul Ki Khabar / चिचोली :- सामुदाईक स्वास्थ केन्द्र चिचोली मे मरीजो की उचित चिकित्सा व्यवस्था एवं महिला चिकित्सक , शिशु रोग चिकित्सक की नियुक्ति और चिचोली क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय खोलने की माग को लेकर कांग्रेस सेवादल भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, एवं अन्य मोर्चा संगठन की ओर से तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है l

मध्य प्रदेश काग्रेस् कमेटी सचिव मनोज आर्य , कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण आर्य और ब्लॉक अध्यक्ष अमन खान ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में असुविधा का आलम बना हुआ है चिचोली के आसपास 150 से अधिक गांव आते हैं अस्पताल में ज्यादातर आदिवासी अंचल में निवासरत मरीज उपचार कराने आते हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग में उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को उपचार समय पर नहीं हो पाता है । जबकि चिचोली बेतूल इंदौर नेशनल हाईवे मार्ग सड़क दुर्घटना में घायल मरीजो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है अस्पताल की छत जर्जर स्थिति में है आए दिन छत.से प्लास्टर गिरने की घटनाएं हो रही है l

Read also – School परिसर में डंप रेत हादसे की संभावना

इसके अलावा चिचोली क्षेत्र में शासकीय महाविद्यालय खोलने की मांग की है उन्होंने ज्ञापन देते हुए बताया कि 47 घंटे समय देते हुए मांग की गई हे कि समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो दिन सोमवार राष्ट्रीय राजमार्ग चक्का जाम कर चिचोली बंद का आह्वान किया है ज्ञापन देने वाले प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव मनोज आर्य, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष प्रवीण आर्य, एन एस यू आई अध्यक्ष अमन खान, सुदेश आर्य, इदरीश खान तोप पटेल, मनोज सोनी आदिल खान श्याम आर्य राज वाडिवा, अनिल सोनी अशोक राठौर प्रज्वल आर्य नवनीत आर्य गोलू गायत्री, मनोज यादव गब्बू आर्य आदी लोगों ने ज्ञापन सोपा है l

Leave a Comment