नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत चौकी प्रभारी ने 400 छात्रों को घर-घर जागरूकता अभियान चलाने का दिया संदेश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

“नशे से दूरी है जरूरी”

Betul Ki Khabar/घोड़ाडोंगरी :- सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में गुरुवार छात्रों को दोपहर पश्चात नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत लघु फिल्म दिखाई गई। सांदीपनि विद्यालय पहुंची घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी आम्रपाली दहात,हेड कांस्टेबल रमेश टेकाम द्वारा 400 छात्र/छात्राओं को नशामुक्ति पर समझाइश ,जन जागरुकता संदेश दिया वही छात्रों को घर घर जाकर नशामुक्ति अभियान चलने को कहा । चौकी प्रभारी आम्रपाली दहात ने छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया वहीं नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर सामाजिक समस्या है जो व्यक्ति, परिवार और समाज को गहरे स्तर पर प्रभावित करता है । उन्होंने नारे के माध्यम से कहा” हमारा है यही संदेश नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश” किसी भी चीज का नशा व्यक्तियों के स्वास्थ्य को खतरे में डालती है बल्कि अपराधों में वृद्धि का भी एक प्रमुख कारण है इस गंभीर समस्या से समाधान और एक स्वस्थ एवं नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु ,“नशे से दूरी है जरूरी” एक व्यापक नशा मुक्ति जन जागृति अभियान पूरे मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है l

छात्रावास में हुआ “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह

उन्होंने विद्यालयीन छात्र/ छात्राओं को अपने आसपास नशा करने वाले व्यक्तियों को समझाइस देकर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की अपील की वही यह अभियान समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से ही सफल हो सकता है। नशा मुक्ति अभियान को लेकर छात्र/छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया । वहीं विद्यालय स्तर पर नशा मुक्ति पर जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत सांदीपनि विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस दौरान प्राचार्य विवेक तिवारी एवं संस्था के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Leave a Comment