गेहूं बारसा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन
Betul Ki Khabar/मुलताई। एक पेड़ मां के नाम के तहत जनपद शिक्षा केंद्र प्रभात पट्टन के अंतर्गत ग्राम गेहूंबारसा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के द्वारा सैकड़ो पौधों का स्कूल प्रांगण में रोपण किया गया। साथ ही बागवानी एवं उन्हें देखभाल करने का संकल्प विद्यार्थी सहित शिक्षक गणों ने भी लिया। प्राचार्य घनश्याम आजाद ने बताया कि प्रकृति के निखार एवं श्रृंगार के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है जिसमें पेड़ मानव जीवन में अति उपयोगी है । जिसको देखकर एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यार्थी सहित शिक्षक गणों एवं ग्रामीण जनों ने छायादार फलदार फूलो के सैकड़ो पौधों को लगाकर मिसाल कायम की। शिक्षक रघुनाथ लोखंडे ने एक पेड़ मां के नाम शिर्षक पर शिक्षकों सहित ग्रामीण जनों को जानकारी देते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम सिर्फ विद्यार्थी को ही नहीं बल्कि समस्त नागरिक गणों को बारिश के इस मौसम में कम से कम पांच पांच वृक्ष लगाना चाहिए। क्योंकि वृक्ष काटने वाले ज्यादा और लगाने वाले कम होते जा रहे हैं। बारिश के मौसम में वृक्ष जल्दी लग जाते हैं क्योंकि उन्हें पानी की नमी और गीली जमीन मिल जाती है l इसलिए पौधे शीघ्र पनपते हैं।