Betul Ki Khabar: श्रावण मास में प्रतिदिन निकल रही कांवड़ यात्रा, गूंज रहे भोलेनाथ के जयकारे

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

बैतूल रोड के महिला मंडल तथा नागदेव समिति महावीर वार्ड ने निकाली कांवड़ यात्रा

Betul Ki Khabar/मुलताई। मां ताप्ती की पवित्र नगरी में श्रावण्ताप्ती। मास के अवसर पर प्रतिदिन कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है जहां से पवित्र जल कांवड़ में ले जाकर जगह जगह भगवान भोले का जलाभिषेक किया जा रहा है। रविवार बैतूल रोड महिला मंडल तथा नागदेव समिति महावीर वार्ड से भव्य कांवड़ यात्रा निकली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान शिव भक्त कांवड़ लेकर नाचते गाते भोले के जयकारे लगाते हुए ताप्ती तट पहुंचे जहां पूजन के उपरांत ताप्ती का पवित्र जल कांवड़ में भरकर भगवान भोले का जलाभिषेक किया गया। बैतूल रोड श्री क्षेत्र हनुमान मंदिर से महिला मंडल ने प्रतिवर्षानुसार भव्य कांवड़ यात्रा निकाली। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर तथा सभापति पार्षद शिल्पा शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं कांवड़ लेकर मुख्य मार्ग से निकली इस दौरान महिलाओं का उत्साह देखने योग्य रहा। डीजे के साथ महिलाएं भगवा एवं पीले परिधान में भगवान भोले के जयकारे लगाकर शिव की भक्ती में लीन होकर झूमते हुए चल रहीं थी। इधर महावीर वार्ड से निकली कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूष शामिल हुए जो कांवड़ कांधे पर लेकर वार्ड से निकलकर ताप्ती तट पहुंचे। ताप्ती तट पर विधि विधान से पूजन उपरांत कांवड़ में ताप्ती जल भरा गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि पवित्र ताप्ती जल से महावीर वार्ड स्थित नागदेव मॉदर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, बारिश में कच्चा मकान गिरा – युवती की मौत, माँ घायल

आज निकलेगी महाकाल की सवारी

श्रावण मास के दूसरे सोमवार ताप्ती तट स्थित सत्यनारायण मंदिर से शाम 5 बजे महाकाल की सवारी का आयोजन किा जा रहा है। विगत सप्ताह भी श्रावण सोमवार पर धूमधाम से महाकाल की सवारी निकाली गई थी। सत्यनारायण मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा ने बताया कि श्रावण मास के हर सोमवार महाकाल की सवारी धूमधाम से निकाली जाएगी साथ ही श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं रूद्राभिषेक, शिव पूजन एवं दिव्य भस्मारती भी की जा रही है जिसमें श्रद्धालुओं से सहपरिवार पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।

Leave a Comment