श्रावणी पर्व के उपलक्ष में प्रभात फेरी एवं वैदिक यज्ञ का घरो घर आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/चिचोली –महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में श्रावणी पर्व के उपलक्ष में महर्षि दयानंद सरस्वती जी की द्वितीय जन्म शताब्दी के पावन अवसर पर चारदिवसीय भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया l जन जागरण प्रभात फेरी श्रावण मास के सोमवार को चिचोली नगर में प्रत्येक वार्ड से होकर गुजर रही है सोमवार को प्रारंभिक नगर कीर्तन का प्रथम दिवस तप श्री ग्राउड खेल परिसर से चिचोली नगर की सभी नारी शक्तियों ने महर्षि दयानंद 200 वर्ष जयंती के अवसर पर चिचोली नगर के 200 याज्ञिक परिवार मे वैदिक यज्ञ कर करवाने का महिला पतंजलि यज्ञ समिति द्वारा संकल्प लेते हुए सनातनी संस्कृति वेशभूषा में बाजा गाजा के साथ जय स्तंभ चौक श्री सहस्त्रबाहु मार्ग, हरदा रोड होते हुए वार्ड क्रमांक 6 वार्ड तिलक 7 वार्ड 9 लक्षमी बाई से होते हुए बस स्टैंड बाजार चौक श्रद्धानंद आर्य समाज भवन पहुंचकर प्रातः कालीन वैदिक यज्ञ हवन करके नगर में समरसता जन जागृति , नारी उत्थान , दलित उत्थान ,पर्यावरण , स्वच्छता, नारी शक्ति , नशा मुक्ति , एक राष्ट्र एक ध्वज , वेद का झंडा ऊंचा रहे जैसे संकल्प और उद्घोष के साथ नगर भ्रमण करते हुए l

Betul Breaking News: भौंरा के पटेल वार्ड में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़, महिला दलाल सहित चार गिरफ्तार

श्रद्धानंद आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ संपन्न किया जन जागरण के लिए यह यात्रा प्रारंभ की गई नगर के सभी महिला पुरुष बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ इस यात्रा में सहभागी बन रहे हैं यह यात्रा हर दिन प्रातः सुबह 5:00 बजे से सुबह 7:00 तक श्रावण सप्ताह के रूप में निकाली जाएगी यात्रा को श्री श्रद्धानंद आर्य समाज पदाधिकारी गण श्री श्रद्धानंद महिला समाज पतंजलि योग महिला यज्ञ समिति अपना कुशल मार्गदर्शन दे रहे हैं वेद यात्रा में नगर के सभी वर्ग के लोक सम्मिलित हो रहे हैं ।

Leave a Comment