सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की शिव पूजन एवं अभिषेक
Betul Ki Khabar/मुलताई। मां ताप्ती सर्वमंगल कावड़ यात्रा का समापन सोमवार 21 जुलाई को शिवधाम सालबर्डी में विधिवत पूजन-अभिषेक और महाआरती के साथ सम्पन्न हुआ। यात्रा शुक्रवार 18 जुलाई को ताप्ती तट स्थित राम मंदिर से प्रारंभ हुई थी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु कावड़ लेकर पैदल यात्रा पर निकले थे। कावड़ यात्रियों ने रास्ते में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में झूमते हुए भजन-कीर्तन किए। शिवधाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का महा रुद्राभिषेक, पूजन-अर्चना एवं आरती कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस पावन अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू तथा उपेंद्र पाठक सहित अनेक धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सालबर्डी में हुए इस भव्य आयोजन ने धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए सभी को भक्ति एवं सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
Betul Ki Taja Khabar- खेत में पोल काटते समय करंट लगने से दो लोग घायल