मार्ग पर दुकानें लगने से होती थी आवागमन में परेशानी होता था ट्रेफिक जाम
Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में प्रतिवर्ष मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में राखी की दुकानें लगाई जाती है जिससे एक तरफ आवागमन बाधित होता है वहीं रक्षा बंधन त्योहार पर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है। प्रति वर्ष होने वाली समस्या के दृष्टिगत इस वर्ष नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्ग पर ही पुराने अस्पताल की भूमि पर राखी की दुकानें लगाने का निर्णय लिया गया है। नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर तथा सभापति अजय यादव ने बताया कि पुराने अस्पताल की भूमि अतिक्रमण मुक्त हो चुकी है ऐसी स्थिति में राखी की दुकानें उक्त भूमि पर व्यवस्थित रूप से लग सकती है। इस संबन्ध में मंगलवार शाम नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुराने अस्पताल की भूमि का निरीक्षण किया जिसके बाद राखी सहित इससे संबन्धित दुकानों को उक्त भूमि पर लगाने का निर्णय लिया गया। सभापति अजय यादव ने बताया कि राखी सहित अन्य दुकानें लगने से जयस्तंभ से फव्वारा चौक तक रक्षा बंधन के त्योहार पर लगने वाले ट्रेफिक जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं राखी सहित अन्य सामान ग्राहक इत्मिनान से पुराने अस्पताल की भूमि पर जाकर खरीदी कर सकते हैं।
एक व्यक्ति जीवन भर में पांच पेड़ो की लकड़ियों का उपयोग करता हैं
बताया जा रहा है कि पुराने अस्पताल की भूमि पर विगत कुछ दिनों पूर्व प्रशासन द्वारा सख्ती से पक्का एवं कच्चा अतिक्रमण हटाया गया था जिसके बाद नगर पालिका ने उक्त भूमि पर फेंसिंग लगाई गई थी। वर्तमान में खाली भूमि पर खासी जगह होने से बड़ी संख्या में राखी सहित अन्य दुकानें लगाई जा सकती है जिसके लिए एक दो दिनों के बाद ही अस्थाई रूप से दुकान लगाने वाले दुकानदारों को दुकानें आबंटित की जाएगी।