भक्ति भाव के साथ धूमधाम से निकलेगी मां ताप्ती शिवभक्त कांवड़ यात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

28 जुलाई को आयोजन को लेकर हुई हिंदू युवा मंच की बैठक, लिया निर्णय

Betul Ki Khabar/मुलताई। श्रावण मास में पवित्र नगरी में कांवड़ यात्राएं लगातार निकल रही है जिससे पूरा माहौल धर्ममय नजर आ रहा है। इसी तारतम्य में विगत तीन वर्षों से पवित्र नगरी से शिवधाम झिरी के लिए निकलने वाली मां ताप्ती शिवभक्त कांवड़ यात्रा का आयोजन 28 जुलाई को किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा को लेकर हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा परमंडल तिराहे पर स्थित गुरूकृपा में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कांवड़ यात्रा की रूपरेखा बनाई गई। मां ताप्ती शिवभक्त कांवड़ यात्रा के संयोजक नरेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में युवा शिवभक्त शामिल होंगे। उन्होने कहा कि 28 जुलाई को सुबह 9 बजे बैतूल रोड मंगलवार बाजार से कांवड़ यात्रा प्रारंभ की जाएगी जो गाजे बाजे के साथ भगवान भोले के जयकारे लगाते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी।

राखी विक्रेता नपाध्यक्ष एवं सभापति से मिले कहा दुकानें यथावत रहने दें

इसके बाद कांवड़ यात्रा अमरावती मार्ग से होते हुए प्रभात पट्टन पहुंचेगी जहां से शिवधाम झिरी के लिए रवाना होगी। उन्होने बताया कि कांवड़ यात्रा नगर में जहां जगह जगह स्वागत होगा वहीं अमरावती मार्ग पर चौथिया, नरखेड़ तथा प्रभात पट्टन में भी श्रद्धालु कांवड़ यात्रा का स्वागत कर यात्रा में शामिल होंगे। नरेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि पवित्र नगरी से मां ताप्ती का जल लेकर शिवधाम झिरी में भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है। विगत तीन वर्ष पूर्व हिंदू युवा मंच के द्वारा कांवड़ यात्रा का आयोजन प्रारंभ किया गया था जो सतत चल रहा है जिसमें युवा शिवभक्तों का उत्साह देखने योग्य रहता है।

Leave a Comment