आदिवासी युवक की थाने में पिटाई का हैं मामला
Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही में आदिवासी कांग्रेस भैंसदेही द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानु ठाकुर की मौजूदगी में आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मंगेश सरियाम के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री एवं खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने एवं दोषियों पर कार्यवाही करने को लेकर तहसील कार्यालय पहुँचकर जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि शराब ठेकेदार एवं उसके कर्मचारियों द्वारा गाड़ियों में भरकर गांव-गांव लेजाकर दुकानों व घरों से अवैध शराब बिक्री की जा रही हैं,अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए एवं उनपर कार्यवाही की जाए।
शिव शंकर संकट मोचन हनुमान मंदिर से निकली कावड़ यात्रा
कल ग्राम ढोकना निवासी संदीप चिल्हाटे नामक आदिवासी युवक को शराब ठेकेदार के लोगों एवं पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में लेजाकर एक अलग कमरे में ले जाकर उसकी पिटाई की गई। जिससे उसको गंभीर चोटे आई हैं। कांग्रेसियों ने मांग की हैं कि आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने वाले शराब ठेकेदार एवं उसके कर्मचारियों पर अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत कार्यवाही की जाए एवं दोसी पुलिस कर्मियों पर विभागीय जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
खाद की कालाबाजारी रोकने एवं किसानों को खाद उपलब्ध करवाने की भी मांग रखी
ब्लॉक के किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है जिससे उन्हें फसल उगाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
एवं कल ग्राम खोमई में शासकीय सहकारी समिति द्वारा रात के समय में खाद से भरी गाड़ी को अपने चहीतो को रातों-रात बांट दि गयी। जब सुबह सभी परमिट धारी सहकारी समिति पहुंचे तो उन्हें खाद नहीं दिया गया।
किसानों ने भैंसदेही पहुँचकर अपनी समस्या से एसडीएम महोदय को अवगत करवाया एसडीएम ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए शाखा प्रबंधक को फोन लगाकर परमिट धारी किसानों को तत्काल खाद उपलब्ध करवाने को निर्देशित किया और प्रबंधक को कहा कि मैं अभी खोमई आकर चेक करूँगा कि जो किसानों को रात के समय खाद बाटा है उनका परमिट और स्टॉक भी चेक करूंगा। सब सही नहीं मिलने पर तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाऊंगा।
ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रानू ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच मंगेश सरियाम, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छत्रपाल, आदिवासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गजानन आठवेंकर,निखिल देशमुख,मयुर बारस्कर, संतोष, कमल, जबरसिंग मर्सकोले, मुन्ना धुर्वे, विलास, मोहन, रामकिशोर सिरसाम, दिलिप कुमरे, लच्छु, अजय, यशवंत, शाहिद, सोहन, जग्गू, सुरेश, बलिराम, राजाराम, अनिल वाड़ीवा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

