Betul Ki Khabar: पुराने अस्पताल की भूमि पर ही लगेगा राखी बाजार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                            ADM की उपस्थिति में तीसरी बैठक में हुआ अंतिम निर्णय

Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में अस्थाई राखी की दुकानें अब प्रशासन द्वारा नियत स्थल पुराने अस्पताल की भूमि पर लगेगी। नगर पालिका सभागृह में एसडीएम राजीव कहार की उपस्थिति में रविवार तीसरी बैठक में अंतिम निर्णय हुआ जिसके बाद नगर पालिका द्वारा उक्त स्थल पर दुकानें लगाने की व्यवस्थाएं बनाना प्रारंभ कर दिया है। बैठक में नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,सभापति एवं पार्षद उपस्थित थे। तीसरी बैठक में फिर एक बार दुकानदारों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच बहस हुई जिसके बाद सर्व सम्मति से पुराने अस्पताल की भूमि पर दुकानें लगाने का निर्णय लिया गया। इधर लगभग 50 दुकानदारों के द्वारा नए स्थल पर दुकानें लगाई जाएगी जहां नगर पालिका द्वारा जगह, समतलीकरण, प्रकाश एवं पानी सहित पार्किंग की व्यवस्थाएं बनाई जाएगी। फिलहाल नपा द्वारा प्लाट काटने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है जिसके बाद सोमवार प्लाट दुकानदारों को वितरित किए जाएंगे। Read Also:- पवित्र नगरी में बड़ी संख्या में पहुंच रही कांवड़ यात्राएं, जगह-जगह हो रहा स्वागत

राखी विक्रेताओं में हुआ विवाद (Betul Ki Khabar)

जगह को लेकर पुराने एवं नए राखी विक्रेताओं में
अधिकारियों के सामने ही जमकर विवाद हुआ। पुराने व्यापारी जहां मुख्य मार्ग पर ही पहले की तरह दुकानें लगाने पर अड़े हुए थे वहीं नए व्यापारी नपा द्वारा आबंटित जगह का समर्थन कर रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में जगह को लेकर जमकर विवाद हुआ जो जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद समाप्त हुआ। एसडीएम कहार ने कहा कि विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत नया स्थल अनुकूल है जहां सभी व्यापारियों को व्यवस्थित जगह मिलेगी वहीं नपा द्वारा भी माकूल व्यवस्था बनाई जाएगी जिस के बाद व्यापारी नए स्थल पर दुकानें लगाने के लिए तैयार हुए l

Leave a Comment