भारी बारिश में भी नहीं डिगा नवांकुर सखियों का उत्साह, ढोल-ताशे के साथ निकली हरियाली कलश यात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                        एक पेड़ मां के नाम” के नारों से गूंजा ग्राम बघोड़ा

Betul Ki Khabar/मुलताई- नवांकुर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बघोड़ा में हरियाली कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। भारी बारिश के बावजूद भी नवांकुर सखियों का उत्साह देखते ही बनता था, जिन्होंने ढोल-ताशे और नारों के साथ पूरे गांव को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम सरपंच सुनंदा महाले द्वारा सरस्वती पूजन एवं कलश पूजन से की गई। इसके उपरांत विकासखंड समन्वयक राधा बरोदे ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक सखी को अपनी बगिया में 11 पौधे तैयार करने हैं, जिन्हें वे अगले वर्ष अपने परिवार के विशेष दिवसों पर खेतों में रोपित करेंगी। उन्होंने पर्यावरण असंतुलन और बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए पौधों की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला।

स्कूल परिसर से ग्राम पंचायत भवन तक ढोल-नगाड़ों के साथ हरियाली कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान “एक पेड़ मां के नाम”, “हर घर पौधा, घर-घर पौधा”, “सुनी धरती करे पुकार, पेड़ लगाओ करो श्रृंगार” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। यात्रा के समापन पर राधा बरोदे द्वारा सभी नवांकुर सखियों को 11-11 बिजरोपित पन्नियां वितरित की गईं, साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश भी सखियों को सुनाया गया।

BETUL NEWS: मुस्लिम समाज ने किया श्रावण मास में पवित्र नगरी पहुंचे कांवड़ यात्रियों का स्वागत

संस्था से कमलेश आधवरे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरपंच सुनंदा महाले, पंचायत सचिव राजू झरबड़े, गायत्री परिवार प्रमुख यादवराव गनेशे, वरिष्ठ ग्रामीणों में केशवराव पांसे, प्रह्लाद गणेशे, संजय गणेश, दीपांशु हारोडे, माधोराव कापसे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment