खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई: जिले में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सघन अभियान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                      कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने तहसील भैंसदेही में की जांच

Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सघन जांच एवं नमूने लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन शैलेंद्र बड़ोनिया के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति मीना कुमारे द्वारा तहसील भैंसदेही में जांच की गई।

नमूने लिए गए

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति मीना कुमारे द्वारा तहसील भैंसदेही के चंदू से प्रजापति किराना, मनोज किरणा से छह सैंपल गेहूं आटा लूज, गुलाब जामुन गईट्स, रामभोग गेहूं आटा लूज, सोया बड़ी खुली, मैदा, मसूर दाल आदि के नमूने लिए गए। लिए गए सैंपल खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

Accident News: आउटसोर्स बिजली कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत

कार्रवाई सतत जारी रहेगी

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की सघन जांच एवं नमूने लिए जाने की कार्रवाई सतत जारी रहेगी। विभाग का उद्देश्य जिले में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों की जांच के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। विभाग का उद्देश्य जिले में खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की रक्षा करना है।

Leave a Comment