Betul Ki Khabar: बैठक में फिर से उठा अतिक्रमण को लेकर मुद्दा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

सामान्य सभा की बैठक में फिर से उठा अतिक्रमण को लेकर मुद्दा भीमपुर बस स्टैंड हमेशा सुर्खियों में रहता है लेकिन अब शासकीय क्वार्टर जो जनपद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधीन भी अवैध अतिक्रमण किया गया l

Betul Ki Khabar/भीमपुर (मनीष राठौर) :- पप्पू काकोड़िया जनपद सदस्य ने ब्लॉक मुख्यालय में शासकीय कर्मचारी/अधिकारियों के निवास के लिए उपलब्ध कमरों में अन्य व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिसमें से अधिकांश कमरें में ताला लगा हुआ बंद पड़ा हुआ है। ना वहां कोई निवास कर रहा है ना कुछ नही और बंद करके रखा हुआ है, इसलिए इन कमरों की ताला खोला जाए ताकि जो भी कर्मचारी/अधिकारी निवास करना चाहते हैं। तो रहे सके। इस प्रकार से समस्त विभागों की हेड क्वार्टर है जिसमें जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के हेड क्वार्टरों में किये अवैध कब्जा को हटाया जाए। मेरे जनपद क्षेत्र के शासकीय बिल्डिंग क्षतिग्रस्त के कगार पर है लेकिन अभी तक विभागीय द्वारा कोई कानून कार्यवाही किया जाए ।

  • खाटापानी में आंगनवाड़ी निर्माण ।
  • पलासपानी के बैरागढ़ में आंगनवाड़ी निर्माण।
  • भीमपुर के बैहडाढाना में आंगनबाड़ी भवन।
  • पलासपानी में सामुदायिक शौचालय निर्माण ।
  • बैरागढ़ एवं पलासपानी के किचन सेट मरम्मत।

सर्वोच्च गन्ना उत्पादन के लिए उत्कृष्ट किसान के लिए सम्मानित

15 वित्त मद जनपद स्तर जनपद निधि कार्ययोजन में तकनीकी स्वीकृति एवं स्वीकृत राशि का भुगतान समय सीमा में किया जाए ।

1 वर्ष में एक निर्माण कार्य मिलने के बाद भी जनपद के दसों चक्कर काटना पड़ता हैं । नल जल योजना के तहत पलासपानी,खाटापानी एवं भीमपुर के इमलीढाना, छिन्दीखापा में पूर्ण रूप से ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है इसकी जांच कर पेयजल की व्यवस्था किया जाए। महोदय जी से निवेदन है कि अति शीघ्र कानूनी कार्यवाही कर उक्त समस्याओं का समाधान किया जाए। प्रतिलिपि में 5 वरिष्ठ अधिकारी को लिखा पत्र जिसमें-

(1) श्रीमान कलेक्टर महोदय जी जिला कार्यालय बैतूल मध्य प्रदेश
(2) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद कार्यालय जिला बैतूल मध्य प्रदेश
(3) श्रीमान तहसीलदार महोदय जी तहसील कार्यालय भीमपुर जिला बैतूल मध्य प्रदेश
(4) खंड चिकित्सा अधिकारी महोदय जी
समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर जिला बैतूल मध्य प्रदेश
(5) विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय जी

कार्यालय भीमपुर जिला बैतूल मध्य प्रदेश। उपस्थित जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे जी उपाध्यक्ष प्रेमलता कासदे जी, बाबूसिंह पदम जी, पप्पू काकोड़िया जी, दिलीप भास्कर जी एवं समस्त जनपद सदस्यगण समस्त शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment