Betul Ki Khabar/मुलताई। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर सखी कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय हरियाली यात्रा का समापन ग्राम बाडेगांव में हुआ। मोही, बरई, साइखेड़ा, सांडिया, जाम सहित विभिन्न ग्रामों में हरियाली कलश यात्रा, बीजारोपण एवं जनजागरूकता रैलियों के बाद समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष नान्हीबाई डहारे, ग्राम सरपंच अनीता लोखड़े एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सदस्य गोपाल सिंह ने कलश पूजन एवं भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया। विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश परते ने सखियों को अपनी बगिया में 11 पौधे तैयार कर विशेष अवसरों पर पौधा भेंट व रोपण करने की जानकारी दी।
जिला स्तरीय स्केटिंग और रोल-बॉल प्रतियोगिता के लिए 24 स्कूलों का चयन
मुख्य अतिथि नान्हीबाई डहारे ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करने की अपील की। सरपंच अनीता लोखड़े ने भी मार्गदर्शन दिया। तत्पश्चात हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई और पूरे ग्राम में धूमधाम से निकली यात्रा का समापन मंदिर में हुआ। अंत में अतिथियों ने नवांकुर सखियों को पौधे भेंट किए। कार्यक्रम में मेंटर्स आकाश बारंगे, सुदामा पाटेकर, बाबूराव ठाकरे, लोकेश सांवले, नारायण राव देशमुख, गोपाल सिंह, लाखन सिंह सोलंकी, नवल सिंह निगम सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। आभार प्रदर्शन नारायण पवार ने किया।

