Betul Ki Khabar/मुलताई:- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीएम श्री कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक मुलताई परियोजना अंतर्गत 171 आंगनवाड़ी केंद्रों पर मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात शिशुओं को जन्म के पहले छह माह तक केवल स्तनपान कराकर उन्हें रोगमुक्त एवं कुपोषण से दूर रखना था। इस दौरान विभिन्न रैलियों, कार्यशालाओं और जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्तनपान के लाभों पर विशेष जानकारी दी गई। समापन कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी गीता मालवीय ने बालिकाओं को स्तनपान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। पर्यवेक्षक तुलसी पंवार ने “मां का दूध अमृत समान होता है” विषय पर प्रेरक उद्बोधन दिया।
Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर्व पर खरीदारी बढ़ने से बाजार गुलजार –
वहीं पर्यवेक्षक सुनीता कासदे ने बताया कि “माँ का पहला गाढ़ा पीला दूध बच्चे के लिए जीवन का पहला टीकाकरण होता है।” कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित नगर विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख ने बालिकाओं को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की जानकारी दी एवं जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर कठोर परिश्रम से सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद महेन्द्र जैन, प्राचार्य नरवरे, शिक्षिकाएं ममता शर्मा, काजल, रेवती रघुवंशी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी परिहार, वंदना मोरे, निर्मला चौरासे भी मौजूद रहीं।