Betul Ki Khabar/मुलताई। पवित्र नगरी सीमा से सटी ग्राम पंचायत कामथ चिखली खुर्द ने पंचायत स्तर पर उल्लेखनीय कार्य कर जिला विकास सूचकांक पीआईआई 1.0 में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता मुलताई क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के लिए गर्व की बात है। जिला पंचायत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्र की उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कामथ पंचायत की महिला सरपंच पुष्पा अमलेश जीतु डहारे को प्रशस्ति पत्र एवं 5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में सीईओ अक्षत जैन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने सरपंच को सम्मानित किया। जिला भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष जाफर पटेल ने भी ग्राम पंचायत को बधाई देते हुए कहा कि पंचायत की इस उपलब्धि में पूरे ग्रामवासियों और पंचों की सहभागिता रही है।
स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह आयोजित 171 केंद्रों पर चला जनजागरूकता अभियान
ग्राम सरपंच पुष्पा डहारे ने इसे संपूर्ण ग्राम की सामूहिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह परिणाम जिले के सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों और आम जनता के सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ग्राम स्वराज के सपनों को साकार करने के लिए इसी तरह सभी का सहयोग बना रहे सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि जनप्रतिनिधि और जनता मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर हो जाएं, तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं। कामथ ग्राम पंचायत की यह उपलब्धि अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकती है।