भुजरिया लेकर निकली महिलाएं, जगह-जगह हुआ अखाड़ों का प्रदर्शन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                  पवित्र नगरी में धूमधाम से मनाया भुजरिया पर्व, छोटे तालाब पर हुआ विसर्जन

Betul Ki Khabar/मुलताई। पवित्र नगरी में रक्षा बंधन के दूसरे दिन भुजरिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। भुजरिया पर्व पर शाम को महिलाएं भुजरिया लेकर निकली और छोटे तालाब पर भुजरिया का विसर्जन किया। इधर नगर में भुजरिया के साथ ही अखाड़े भी निकले जिनके द्वारा चौक चौराहों पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अखाड़े में पहलवानों ने कई हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया जिन्हे देखने वालों की चौक चौराहों पर भारी भीड़ जमा हुई। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर के विभिन्न वार्डों से महिलाएं भुजरिया लेकर निकली जिन्होने छोटे तालाब पर भुजरिया का विसर्जन किया। विसर्जन के लिए नगर पालिका द्वारा एक दिन पूर्व से ही व्यवस्थाएं बना ली गई थी ताकि छोटे तालाब पर भुजरिया का व्यवस्थित विसर्जन हो सके। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सभापति अजय यादव सहित अन्य सभापति ने छोटे तालाब का निरीक्षण कर नपाकर्मियों को व्यवस्थां बनाने के निर्देश दिए गए थे। महिलाओं के द्वारा छोटे तालाब मे विसर्जन के दौरान व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही तथा नाव से भी मानिटरिंग की गई शाम से लेकर रात तक महिलाएं भुजरिया लेकर छोटे तालाब पर पहुंचती रही। मुख्य मार्ग पर अखाड़ों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस द्वारा वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया था।

Betul Ki Taja Khabar: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

वर्षों से हो रहा अखाड़ों का प्रदर्शन

नगर में भुजरिया पर्व पर वर्षों से अखाड़ों का प्रदर्शन किया जा रहा है। समय के साथ साथ पहले प्रदर्शन करने वाले लोग बुजुर्ग होने से युवा पीढ़ी द्वारा अखाड़े के प्रदर्शन की कमान संभाली गई है जिससे प्रतिवर्ष अखाड़ों का बेहतरीन प्रदर्शन होता है जिसमें युवा वर्ग सीने पर से मोटर सायकल चलाना, सिर पर ट्यूब लाईट फोड़ना, लोहे की कीलों पर प्रदर्शन करना, लाठी का प्रदर्शन करना सहित अन्य हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया जाता है। जय बजरंग अखाड़ा के पहलवानों ने बताया कि प्रदर्शन की परंपरा पुरानी है जिसे समय के साथ साथ नया रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवाओं को अब प्रदर्शन के लिए आगे लाया जा रहा है ताकि हमारी परंपरा चलती रहे।

Leave a Comment