व्यापारी कल्याण संघ के चुनाव हुये सम्पन सुनील शर्मा बने अध्यक्ष संजय अग्रवाल बने सचिव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/घोड़ाडोंगरी:- घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ चुनाव सम्पन किया गया जिसमें इस बार फिर निर्विरोध चुनाव हुआ ज्वाला जनरल के संचालक सुनील शर्मा अध्यक्ष बने वही स्टूडेंट्स स्टोर के संचालक संजय अग्रवाल सचिव बनाये गये सभी व्यापारीयों एकजुटता का परिचय देते हुये फिर एक बार व्यापारी संघ का चुनाव निर्विरोध सम्पन कराने मे अहम भूमिका निभाई ।

निर्वाचन प्रक्रिया 1 अगस्त से प्राम्भ हुई थी जिसमें फार्म भरने की तिथि 07 अगस्त रखी गयी थी जिसमें अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव होना था चुनाव प्रभारी नोडल की भूमिका निभा रहे डॉ मनोज पाटनकर ने बताया कि 07 अगस्त को उनके पास अध्यक्ष का एक एवं सचिव के लिये भी एक एक फॉर्म जमा किये गये थे जिसकी मेरे द्वारा जाँच प्रकिया 08 अगस्त की जानी थी मेरे द्वारा जाँच करने में पाया गया कि दोनों फॉर्म में कोई त्रुटि नही पायी गयी और फॉर्म नियमानुसार वैद पाये गये एवं एक एक फॉर्म होने के करण मेरे द्वारा चुनाव सम्पन कराते हुये आज 11 अगस्त को सुनील शर्मा को अध्यक्ष एवं संजय अग्रवाल को सचिव जीत का प्रमाण पत्र दिया गया है एवं जीत की बधाई दी एवं जिस तरह पिछले कई सालों से व्यापारी कल्याण संघ अपने संघ के साथ साथ नगर के हर विकास कार्यो में कार्य कर रहा है ऐसी आशा करते है कि आगे भी करता रहेगा।

भैंसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत चिचोलीढाना में CC रोड भूमि पूजनc

वही अध्यक्ष बने सुनील शर्मा ने भी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलते ही उसके लिये पूरे व्यापारियों को धन्यवाद कहा गया वही जिस तरह आप लोगों ने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं यह मेरे लिए केवल एक सम्मान नहीं बल्कि एक कर्तव्य है आपके द्वारा किए गए विश्वास को सर्वोपरि रखकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से टीम बनाकर सबके साथ मिलकर कार्य करूंगा मुझे विश्वास है कि आप सभी के साथ सभी के मार्गदर्शन से हम व्यापारी संघ को और नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे अपने पद की गरिमा के साथ मेरे सभी भाइयों की सोच और भावनाओं को कभी ठेस न पहुंचे मैं इसका हर बार ध्यान रखूंगा वही संजय अग्रवाल ने भी सब व्यापारी भाईयो को धन्यवाद किया और एकजुटता से संघ को चलाने के हर कोशिश की जायेगी वही पिछले दो कार्यकाल से अध्यक्ष रहे तोषण गावांडे के कार्यकाल को सब व्यापारियों ने सराहना की गई है जिन्होंने नगर विकास के कार्य हो या मोक्षधाम का जीर्णोद्धार करना हो उसमे अहम भूमिका निभाई थी वही सुनील शर्मा एवं संजय अग्रवाल को सभी व्यापारियों ने बधाई दी गयी जिसमे प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष तोषण गावांडे महेश अग्रवाल राजेंद्र मालवीय सोनू खनूजा विजय साहू दीपक जैन कमलेश जैन राजेश अग्रवाल ब्रज मालवीय मुकेश राठौर प्रमोद मालवीय आदित्य अग्रवाल जितेंद्र मालवीय सुनील मालवीय जुगल किशोर बंग अरविंद बघेल सुनील बामने आदि लोगो द्वारा उनको बधाई दी गयी है।

Leave a Comment