Betul Ki Khabar/मुलताई:- अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा निरंतर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत मंगलवार को उपजेल परिसर मुलताई में शिव मंदिर के पास फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय जेल होशंगाबाद के अधीक्षक संतोष सोलंकी तथा मुलताई उपजेल के जेलर दिनेश दांगी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के संपत राव धोटे, यादोराव निंबालकर, नारायण देशमुख, मनोहर बड़घरे, अमृतलाल बारंगे, रामदास देशमुख, मीरा देशमुख, नामदेव चिलहाटे, माणिकराव देशमुख, सुरेश पवार, श्यामराव बारस्कर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत आम, आंवला, जामुन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। जेल कर्मचारी रितेश सिंह ठाकुर एवं अन्य स्टाफ ने इन पौधों की देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।
स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन

