Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में पर्यावरण पखवाड़ा मनाया गया। भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री मधुकर साबले के निर्देशन में मुलताई में मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष पर्वतराव ठाकरे एवं सचिव संतोष गुप्ता के नेतृत्व में बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोउल्लास के साथ पखवारा मनाया गया। इस अवसर पर बिजली कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा पर्यावरण की आवश्यकता विषय पर प्रकाश डाला गया। पर्यावरण पखवाड़े की शुरूआत विद्युत वितरण कंपनी मुलताई संभाग के मुलताई ग्रामीण वितरण केन्द्र से की गई एवं प्रांगण में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर मुलताई ग्रामीण वितरण केन्द्र के सहायक प्रबंधक सुर्यकान्त साकेत एवं चेतन पंवार मौजूद थे। बिजली कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष अंकित सक्सेना, कोषाध्यक्ष कुलदीप ठाकरे, प्रचार सचिव अनिल देशमुख, नितेश ठाकरे, दशरथ हजारे, श्रीराम पंवार, राजकुमार डहारे, भुपेन्द्र साबले, देवा उइके, महादेव पंवार, खेमराज पाल, रमेश पंवार, संदिप हजारे, रवि पंवार, शुभम सोलंकी, प्रविण जाम्बुलकर, कलिराम पंवार, अभिराम चौरे, पंजाब बोरबन, मिलिन्द गोलाइत इत्यादि कर्मचारी मौजूद थें। पाँच-पाँच पौधे लेकर उन्हें लगवाने हेतु विभिन्न वितरण केन्द्रों में भेजे गये।
मुलताई में बिजली कर्मचारी महासंघ ने मनाया पर्यावरण पखवाड़ा
Published on:
