Betul Ki Khabar: पुलिस थाना झल्लार में शांति समिति की बैठक संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/झल्लार(विपुल राठौर):- बैतूल जिले के झल्लार थाने में कल दिनांक 24.08.2025, रविवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बता दे झल्लार थाना प्रभारी श्री वाहिद खान एवं समस्त थाना स्टाफ के मौजूदगी में आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक रखी गई। जिसमें गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, ईद–मिलाद , अनंत चौदस, एवं ऋषि पंचमी हेतु विषयों पर चर्चा हुई। एवं शांति पूर्वक कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु निर्देश दिया। बैठक में ग्राम पंचायत सरपंच श्री मनीष नरवरे सहित रामजी भलावी, अजय राठौर, डॉ. बंगाली, राजकुमार साहू, राजेश हुड्डर, विजय साहू, देवराव सेमरे, सायंबु चौरे, मौलाना, बादशाह भाई तथा गणमान्य नागरिक व्यापारी बंधु सहित पत्रकार मौजूद रहे।

बाबा महाकालेश्वर की निकली भव्य शोभायात्रा का नगरवासियों के साथ झमाझम बारिश ने भी किया स्वागत

Leave a Comment