गणेश मंडलों के सदस्यों को दिये गाइड लाइन के पालन के निर्देश
Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही गणेशोत्सव के आयोजनों को लेकर थाना प्रभारी ने गणेश मंडलों और डीजे संचालकों की बैठक ली। बैठक जनपद पंचायत के सभागृह में संपन्न हुई, जिसमें थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने सभी गणेश मंडलों और डीजे संचालकों को निर्देश किये कि गणेश प्रतिमा पंडाल में सुरक्षा की दृष्टि से स्थापना से लेकर विसर्जन दिनांक तक दिन एवं रात में दो-दो वालेंटियर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें । इसके लिये एक रजिस्टर भी वहां रखा जाये। थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने कहा कि गणेश प्रतिमा पंडाल में लाईटिंग की पर्याप्त व्यवस्था रहे। बिजली वायरो को खुला ना छोडें। वायरो के सिरों को अच्छे से बिजली कर्मचारी से टेपिंग लगवाये। गणेश प्रतिमा की आरती के समय महिला-पुरूष के लिये पर्याप्त पृथक-पृथक व्यवस्था रखे। महिलाओ के साथ कोई छेडछाड न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। गणेश पंडाल मे लगाया गया साउण्ड सिस्टम को निर्धारित सीमा में भक्ती गीत ही बजाया जावे एवं रात्रि 10.00 बजे के बाद बंद कर दिया जावे।
बकाया बिजली बिल नही भरने पर आठ ग्रामो कि काटी बिजली, अंधेरे में रहने पर मजबूर ग्रामीण
गणेश जी की बडी प्रतिमाओं पर जहाँ श्रद्धालुओं का आवागमन अधिक होता है, वहां सीसीटीव्ही कैमरे अवश्यक रूप से लगवाये। गणेश प्रतिमाओं के पंडाल में अवैध गतिविधि प्रतिबंधित है। थाना पर सूचना प्राप्त होने पर संबंधित समिति के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन 6 एवं 7 सितंबर को समिति के सदस्यों द्वारा दिन के 12 बजे से रात्री 10 बजे के मध्य में आवश्यक रूप से सुरक्षित किया जावे। गणेश पंडाल समिति व्दारा आरती एवं जुलुस के दौरान अपने-अपने वॉलटियर सुरक्षा व्यवस्था लगाना सुनश्चित करे। थाना प्रभारी ने कहा कि डीजे साउंड आदि की समिति सदस्य आवश्यक रूप से एसडीएम भैसदेही के कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना सुनिश्चित करे। गणेश उत्सव के दौरान यदि कोई घटना दुर्घटना होती है तो समिति सदस्यों की जिम्मेदारी निश्चित की जावेगी। बैठक में गणेश पंडालों के सदस्य एवं डीजे संचालक मौजूद रहे।