Betul Ki Khabar: टेमुरनी डैम में रविवार शाम से लापता युवक का मिला शव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई :-थाना क्षेत्र के ग्राम बिसनुर निवासी युवक की टेमुरनी डैम में डूबने से मौत हो गई । सूचना पर मासोद चौकी के प्रधान आरक्षक आलोक पटेल आरक्षक शिवराम परते ने टीम के साथ मौके पर पहुचे और शव को टेमुरनी डेम से निकलवाकर मर्ग कायमी कर शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया । प्रधान आरक्षक आलोक पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक की पानी में डूबने से मौत हुई है मामला कायम कर जांच में लिया है मृतक माता-पिता का एकलौता पुत्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम बिसनुर निवासी 25 वर्षीय मृतक कमलेश पिता हंसू पंद्राम रविवार को शाम में घर से बोलकर गया कि घूमने जा रहा हूं। तब से वह घर नहीं लौटा परिजनों ने रिश्तेदारी में गांव में खोजबीन की मगर कहीं पता नहीं चला । बुधवार सुबह मुलताई आठनेर मार्ग पर टेमुरनी डेम की पुलिया के पास डैम में शव तैरते हुए ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना कोटवार ने मासोद चौकी में दी सूचना पर मासोद चौकी स्टाफ मौके पर पहुंचे । युवक की मौत किन कारणों से हुई इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Ganesh Chaturthi 2025: नेहरू वार्ड में 45 वर्षों से विराजमान श्री गणेश जी, श्रद्धालुओं में अपार आस्था

Leave a Comment