Betul Ki Khabar(मनीष राठौर) :- जिले की शासकीय आईटीआई संस्थाओं में पहले आओ, पहले पाओ प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदक 10 सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे। इस प्रक्रिया में ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन और चॉइस फिलिंग करने के बाद आवंटन पत्र निकालकर संस्था में दस्तावेज सत्यापन एवं शुल्क जमा करना अनिवार्य है। यदि कोई आवेदक आवंटन के अगले दिन दोपहर 2 बजे तक प्रवेश नहीं लेता है तो उसकी चॉइस फिलिंग स्वतः निरस्त कर दी जाएगी।
नोडल प्राचार्य श्री केशव सातपुते ने बताया कि जिले की विभिन्न आईटीआई संस्थाओं में कुछ सीटें रिक्त हैं। इनमें बैतूल आईटीआई में वुडवर्क टेक्नीशियन, महिला आईटीआई बैतूल में स्विंग टेक्नोलॉजी एवं स्टेनो अंग्रेजी, चिचोली आईटीआई में वेल्डर, भीमपुर आईटीआई में कॉस्मेटोलॉजी एवं टेक्नीशियन मैकेट्रोनिक्स, जबकि शाहपुर आईटीआई में वेल्डर एवं ड्रोन टेक्नीशियन ट्रेड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वुडवर्क टेक्नीशियन, वेल्डर एवं स्विंग टेक्नोलॉजी ट्रेड में आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी भी प्रवेश के पात्र हैं। यदि आठवीं की अंकसूची उपलब्ध नहीं है तो दसवीं की अंकसूची से भी प्रवेश लिया जा सकता है। विशेष रूप से भीमपुर आईटीआई में महिलाओं के लिए कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करता है, वहीं अंग्रेजी में दक्ष अभ्यर्थियों के लिए स्टेनो इंग्लिश ट्रेड एक उपयोगी विकल्प है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सभी आईटीआई प्राचार्यों एवं प्रवेश प्रभारियों को 10 सितंबर तक शत-प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
Ganesh Visarjan 2025: गणपति अपने गांव चले, ढोल-नगाडों के साथ दी विदाई