Betul Ki Khabar/मुलताई। शिक्षक दिवस के अवसर पर विकासखंड में शिक्षा विभाग द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों के सहयोग से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों को सराहा गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को विकासखंड स्तर पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 12,500 रुपए, 7,500 रुपए एवं 5,000 रुपए की नगद राशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं कक्षा 9वीं एवं 11वीं में विशेष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 5,000 रुपए,3,000 एवं 2,000 रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। यह घोषणा पूर्व में सहायक संचालक शिक्षा एवं बीईओ सक्षम बारमाटे द्वारा की गई थी, ताकि विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को और अधिक प्रोत्साहित किया जा सके।
Betul Samachar: चंद्र ग्रहण का प्रभाव, दोपहर में मंदिर के कपाट हुए बंद, ताप्ती तट रहा सूना
कार्यक्रम में विशेष रूप से तहसील मुलताई में निवासरत पूर्व वर्षों में सेवानिवृत्त एवं वर्तमान सत्र में सेवा निवृत्त शिक्षकों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर, रूमाल-श्रीफल एवं आराध्य की फोटो भेंट कर सम्मान किया गया। शिक्षकों के इस सम्मान समारोह के माध्यम से उनके अतुलनीय योगदान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समस्त शिक्षकों का रात्रि भोज एवं पारिवारिक मिलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें वर्तमान कार्यरत शिक्षकगण ने आपस में सौहार्दपूर्ण भेंट-वार्ता की। कार्यक्रम की रूपरेखा बीईओ सक्षम बारमाटे एवं बीआरसीसी द्वारा तैयार की गई थी। आयोजन की सफलता में संपूर्ण मुलताई शिक्षा विभाग के शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।