Betul Ki Khabar/ चिचोली:- भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर संत निवास मे 10 दिनो से चल रहे पर्यूषण पर्व का रविवार को उत्तम धर्म पालन, क्षमा याचना ,के साथ समापन हुआ, दोपहर में आर्यिका रत्न विरम्या माता जी एवं आर्यिका रत्न विसंयोजना माता जी के सानिध्य में नगर में भगवान श्री जी की दिव्य शोभा यात्रा बैलगाड़ी में निकाली गई शोभायात्रा में जैन धर्म की पताकाओ के साथ भगवान श्री जी को विमान पर विराजित कर नगर भ्रमण कराया गया इस दौरान जैन धर्म से जुड़े लोगों ने अपने घरों के सामने भगवान श्री जी की पूजा आरती की शोभायात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र धारण किए थे वहीं महिलाएं गुलाबी रंग वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लेकर शामिल रही मंदिर में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान के बाद भगवान श्री जी अभिषेक पूजा आरती की गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग हुए । शोभायात्रा बाजार चौक, सराफा बाजार ,वीर दुर्गा दास चौक , बस स्टैंड मुख्य मार्ग होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची वहाँ से वापस जैन मंदिर पहुंची इस दौरान नगर वासियों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया l
गायत्री मंदिर में पितृ पक्ष में तर्पण-पिंडदान एवं पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन