बैतूल जिले की रखी विभिन्न समस्याए
Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- बैतूल जिले की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रानू ठाकुर ने अपनी मांग ज्ञापन के माध्यम से रखी ओर ज्ञापन मे बताया गया की बैतूल जिले मे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने बैतूल जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, परन्तु वर्तमान म.प्र. सरकार द्वारा बैतूल जिले में पीपीपी मोड मेडिकल खोला जा रहा है, जिसका हम विरोध करते है और मांग करते है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार बैतूल में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला जाए जिससे बैतूल जिले के गरीब आदिवासी, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य मध्यम वर्ग के लोगो को अच्छी और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सके।
भैंसदेही ब्लाक में लम्बे समय से केन्द्रीय विद्यालय बनने की मांग जनता द्वारा सरकार से की गई और वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधि द्वारा चुनाव में भैंसदेही की जनता को आश्वासन दिया गया कि केन्द्रीय विद्यालय भैंसदेही में स्वीकृत है, लेकिन सरकारी भूमि नही होने के कारण केन्द्रीय विद्यालय भैंसदेही में नही बन पाया। मुख्यमंत्री जी से मांग करते है कि भैंसदेही में केन्द्रीय विद्यालय जल्द खोला जाये।
भैंसदेही ब्लाक झल्लार के पास मेंढा डेम निर्माण हुआ है, जिसका सिंचाई हेतु पानी ग्राम जमन्या, कुम्भी, भादूगांव, आमला, नादरा, अम्बोरी, गोरेगांव सहित अन्य भैंसदेही ब्लाक व विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वासियों को मेंढा डेम का पानी सिंचाई हेतु नहर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाये।
भैंसदेही ब्लाक सहित सम्पूर्ण बैतूल जिले में सरकारी स्कूलो, प्राथमिक शाला, मीडिल स्कूल, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, छात्रावासो, आँगनवाड़ी केन्द्र के भवन जर्जर हालत में है, बारिश का पानी भवन के अन्दर टपकता है। छत उखड़ी हुई है, इन भवनो को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य एवं नवीन भवन निर्माण करायें। जिससे इन सरकारी स्कूलो में शिक्षा प्राप्त करने वाले ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के छात्र छात्राओं का जीवन सुरक्षित हो सके।
भैंसदेही बैतूल जिले सहित सम्पूर्ण आदिवासी अंचलो के सरकारी स्कूलो में पर्याप्त शिक्षक एवं स्टॉफ नही है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रो के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त नही हो रही है, जिसके चलते भारत का भविष्य बिना शिक्षा के अंधकार में जा रहा है। महोदय जी से अनुरोध है कि सभी सरकारी विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करे, जिससे गांव में पढ़ने वाले बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो।
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के भीमपुर ब्लॉक में बैतूल से आशापुर रोड पर नांदा के पास लेड़दा घाट में खतरनाक मोड़ बना है, जिसके चलते आये दिन सड़क दुर्घटना में सैकड़ो निर्दोष लोगो की मृत्यु हो रही है। बैतूल जिला प्रशासन को कई बार लेड़दा घाट कटिंग करने और सड़क दुर्घटना रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा परन्तु आज दिनांक तक जिला प्रशासन आँख बंद करके मौत का तांडव देख रहा है, और आज तक इस पर उचित कार्यवाही नही हुई। हमारी मांग है कि लेड़दा घाट कटिंग जल्द करवाये।
भैसदेही ब्लाक सहित सम्पूर्ण बैतूल जिले के ब्लॉक मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ड्रेसर की कमी के कारण ब्लाक स्तर पर गरीब जनता का इलाज सम्भव नही हो पाता है और जिला अस्पताल के लिए मरीजो को अन्यत्र रैफर किया जाता है। समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नही होने पर मरीजो की मृत्यु हो जाती है। यही हाल चिचोली ब्लाक मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है। हम मांग करते है कि सभी सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डॉक्टर, स्टॉफ, एक्स-रे मशीन, सोनोग्राफी, लैब की व्यवस्था हो।
Read Also : Betul Crime News -नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने दी 20 साल की सजा
भीमपुर ब्लाक के चिल्लौर दामजीपुरा क्षेत्र के किसान भाईयो के मांग पर खेतो में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली के लिए 132 के. व्ही. बिजली मुहैया कराने की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी एवं वर्तमान बैतूल सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री जनजाति विभाग द्वारा किये गये है, परन्तु चंनाव खत्म होने के बाद इन समस्याओं पर नेताओं ने पीड़ित जनता के लिए कुछ नहीं किया। हम मांग करते है कि जल्द किसानो की समस्याओं का निराकरण करते हुए भीमपुर ब्लाक के चिल्लौर दामजीपुरा क्षेत्र में 132 के.व्ही. बिजली प्रदान करने की कृपा करें।
भीमपुर ब्लाक के मोहटा ग्राम पंचायत में बिजली के लिए सब स्टेशन की स्वीकृति लम्बे समय से है, लेकिन लम्बे समय से है, लेकिन सब स्टेशन का निर्माण बिजली विभाग द्वारा नही किया जा रहा है। हम मांग करते है कि जल्द सब स्टेशन का निर्माण हो।
भैंसदेही ब्लाक में शासकीय कृषि महाविद्यालय खोलने का अनुरोध करते हैबैतूल जिला मुख्यालय पर शास. विधि महाविद्यालय खोलने का अनुरोध करते है, जिससे कानून के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने वाले बैतूल जिले के विद्यार्थियों को विधि की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो