Betul Ki Khabar- सामाजिक आर्थिक विकास वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन समपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/चिचोली :- सामाजिक आर्थिक विकास एवं ज्ञान के माध्यम से बेहतर जीवन निर्माण को लेकर वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन नगर मुख्यालय पर किया गया इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं मौजूद रही ग्रामीण महिलाओं को उनके स्वयं सहायता के माध्यम से गरीबी दुष्यचक्र से बाहर निकालने के उद्देश्य से चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक विकास साक्षरता को लेकर यह आयोजन हुआ है इस दौरान क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण बैंक के आर एम मोहन खीचडे अपने वित्तीय साक्षरता में वित्तीय विषय पर जानकारी दी और गुड स्कोर सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपने विचार रखें । कार्यशाला के दौरान पुलिस विभाग की ओर से सी दिलीप यादव ने समूह की महिलाओं को मोबाइल द्वारा साइबर ठगो से सावधान रहने के बारे में जानकारी दी उन्होंने समूह की महिलाओं को बताया कि ठाकुर द्वारा नए-नए तरीके अपना कर मोबाइल के माध्यम से ठगी करने में लगे हुए हैं l

सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

अपनी कड़ी मेहनत की कमाई को पल भर में उड़ा देते हैं इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी और केवाईसी संबंधित जानकारी शेयर ना करें ठगो द्वारा अपने रिश्तेदार का एक्सीडेंट बताकर ठगी का शिकार करते हैं इससे पहले पूरी जानकारी हासिल कर ले कार्यक्रम को ए .एम बंसोडी ,ए एम तपीधर माकोडे,बी एम नरेश कचाहे ,बी टी एस सुधिर सिह और दिनेश द्वारा संबोधित किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समूह की महिलाएं उपस्थिति रही

Leave a Comment