Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में लगातार वर्षा के बाद विगत दो दिनों से लोगों को बारिश से राहत मिली है। बुधवार बारिश नही होने से जहां लोगों को कीचड़ से थोड़ी निजात मिली है वहीं शाम को मौसम सुहाना नजर आया। बादल छंटने के बाद आसमान का रंग सिंदूरी हो गया साथ ही ठंडी ठंडी हवाएं भी चली जिससे लोग अपने घरों से निकलकर घूमने निकले। नागरिकों ने बताया कि लंबे समय के बाद बारिश से थोड़ी राहत मिली है तथा मौसम सुहाना होने से घूमने में भी आनंद आ रहा है। शाम को भ्रमण करने वाले बुजुर्गों ने बताया कि अब बारिश अंतिम चरण में है क्योंकि सभी जगह कास भी फूल चुके हैं जो बारिश समाप्ति के संकेत हैं। इधर बारिश के बाद सभी जगह हरियाली छाई हुई है तथा सुबह एवं शाम मौसम सुहाना हो रहा है। I
BETUL NEWS TODAY- बिसनूर के विद्यार्थियों का खेल प्रतियोगिता में राज्यस्तर पर चयन