SDM की उपस्थिति में ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक हुई सम्पन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई:- शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में एसडीएम राजीव कहार की अध्यक्षता मे ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे बताया कि राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस 23 सितंबर 2025 को तथा छूटे हुए बच्चों को 26 सितंबर 2025 को एलबेनडाजोल की गोली खिलाई जाएगी ।एनीमिया मुक्त भारत अभियान मे आयरन सायरप की दवाई उम्र अनुसार सामान्य बच्चों को , एनीमिक बच्चों को पिलाई जा रही है। पल्स पोलियो अभियान 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा । स्वस्थ नारी सशक्त परिवार समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्र पर तथा 26 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई मे शिविर का आयोजन किया गया है । बैठक मे शिक्षा विभाग प्रमुख , तहसीलदार राजेश दुबे, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता मालवीय,मनोज भलावी, बीईओ , बीआरसी दिनेश परिहार,बीपीओ हरि, डीईओ सुभाष बोड़खे,, डाक्टर गजेंद्र मीणा बीएमओ ,बी ई ई चंद्रकला डोंगरे, प्रभारी बीपीएम दिवाकर किनकर तथा बीसीएम,चन्दन भलावी उपस्थित थे

Betul Samachar: शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में ई-स्कूटी का हुआ वितरण

Leave a Comment