सीएमएचओ द्वारा जांच टीम गठित कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने का कहा
Betul Ki Khabar/मुलताई। प्रभात पट्टन चिकित्सालय में बीएमओ जितेन्द्र अत्रे के द्वारा एक मरीज की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रकरण में सीएमएचओ मनोज हुरमाड़े द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। सीएमएचओ के द्वारा जांच टीम बनाई गई है जिसमें डा. राजेश परिहार जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी बैतूल, डा. संजय खातरकर पीजीएमओ मनोचिकित्सक जिला चिकित्सालय बैतूल तथा डा. संगम मांडवे चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैतूल बाजार शामिल है। सीएमएचओ हुरमाड़े के द्वारा पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभात पट्टन में एक व्यक्ति के साथ डा. जितेन्द्र अत्रे बीएमओ द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। सीएमएचओ द्वारा आदेश दिया गया है कि प्रकरण की पूर्ण जांच कर जांच प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करें। बताया जा रहा है कि गुरूवार इंटरनेट मीडिया पर प्रभात पट्टन चिकित्सालय का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बीएमओ जितेन्द्र अत्रे द्वारा एक मरीज को लगातार पीटा जा रहा है जिसके बाद सीएमएचओ के संज्ञान में आने पर उन्होने जांच के आदेश दिए हैं। पूरे मामले में बीएमओ जितेन्द्र अत्रे से प्रकरण के संबन्ध में फोन किया गया तो उनका फोन बंद था।