नगर में प्रतिदिन छा रहे घनघोर बादल लेकिन नही हो रही बारिश

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में प्रतिदिन काली काली घटाएं छाने एवं बादलों की गरज के बावजूद बारिश नही हो रही है। दोपहर के बाद उमड़ घुमड़ कर घने बादल छा रहे हैं जिससे यह संभावना बनी रहती है कि अब मूसलाधार बारिश होगी लेकिन इसके बाद हल्की फुल्की बारिश के बाद बादल छंट जाते हैं। शनिवार भी दोपहर के बाद घनघोर बादल छा गए जिससे पूरी संभावना थी कि अब तेज बारिश होगी लेकिन रात तक मात्र रिमझीम बारिश हुई जिसके बाद रूक गई। इधर रविवार भी मौसम का यही हाल रहा जब दोपहर तीन बजे के बाद काले काले बादल आसमान पर छा गए तथा बिजली की तेज चमक के साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट चालू हो गई लेकिन इसके बावजूद मूसलाधार बारिश होना तो दूर मात्र बूंदाबांदी होकर रह गई। इधर बताया जा रहा है कि मुलताई के आसपास तो खासी बारिश हो चुकी है लेकिन नगर में अभी भी पर्याप्त बारिश नही हो सकी है। मुलताई में अभी भी मूसलाधार बारिश का इंतजार है लेकिन अब बारिश के जाने का समय आ गया है।

बिना पूर्व सूचना के किया विद्युत संधारण, पांच घंटे बिजली गुल से परेशान हुए लोग

Leave a Comment