रायसेन और बैतूल ने मारी बाजी, अस्मिता खेलो इंडिया रगबी प्रतियोगिता संपन्न
Betul Ki Khabar/मुलताई। नगर में रविवार सांदीपनी स्कूल ग्राउंड में अस्मिता खेलो इंडिया रगबी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। खराब मौसम के बावजूद खिलाड़ियों में भारी उत्साह रहा। प्रदेश व्यापी इस प्रतियोगिता में रायसेन, जबलपुर, भोपाल सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों की प्रतिभाशाली बालिका टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला रग्बी सचिव अमित कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की प्रतिभाशाली बेटियों को अपने हुनर को दिखाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करना है। विजेता टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर ज़ोनल स्तर तक प्रतियोगिता में प्रवेश करेंगी, तथा वहाँ से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाएंगी।
प्रतियोगिता में रायसेन ने मारी बाजी
- रग्बी प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से पहुंची छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिनके परिणाम स्वरूप
- 14 आयु वर्ग में प्रथम बैतूल, द्वितीय वीआईपी मुलताई तथा तृतीय ड्रीम्स पब्लिक मुलताई रहा।
- 18 आयु वर्ग में प्रथम बैतूल, द्वितीय फिटनेस फैक्ट्री तथा तृतीय वीआईपी स्कूल रहा।
- सीनियर वर्ग में प्रथम रायसेन, द्वितीय बैतूल तथा तृतीय विनायक स्कूल रहा। अतिथियों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करती हैं और ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर खिलाड़ी राज्य व देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
Read Also:- ताप्ती पवित्र क्षेत्र में किया गया तर्पण पुण्य फलदाई होता है – पंडित जोशी
नपाध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष ने बढ़ाया खिलाड़ी छात्राओं का हौसला
आयोजन के शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, जनपद अध्यक्ष नानी बाई डहारे, सभापति अजय यादव, नवीन ओंकार, अक्षय सोनी, चिंटू खन्ना, सुमित शिवहरे तथा अतुल बारंगे ने पहुंचकर खिलाड़ी छात्राओं का हौसला बढ़ाया। आयोजन में
मध्यप्रदेश रग्बी संघ के सचिव अबरार, अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, तथा बैतूल जिला रग्बी संघ के पदाधिकारी सचिव अमित कुमार,कोषाध्यक्ष जितेश पवार, अध्यक्ष पंकज सतपुते, उप सचिव विजय खवसे ने प्रतियोगिता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

