Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- मोहनलालडाना मालेगांव के निवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही जिला बैतूल को एक आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने अपने गांव में पक्की सड़क बनाने की मांग की है। ग्रामवासियों ने बताया कि उनका गांव हरिजन और आदिवासी समाज का निवास स्थान है और यहां लगभग 100 परिवार रहते हैं।
सड़क न होने से हो रही समस्याएं
ग्रामवासियों ने बताया कि उनके गांव में अभी तक कोई पक्की सड़क नहीं है, जिससे उन्हें शहर और तहसील तक पहुंचने में परेशानी होती है। उन्हें स्कूल, दूध डेयरी, आटा चक्की और किराना दुकान तक जाने के लिए मालेगांव जाना पड़ता है। सड़क न होने से एम्बुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिससे आपातकालीन स्थितियों में परेशानी होती है। आये दिन मोटर सायकल से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
BETUL NEWS TODAY: भीमपुर की जनता अंधेरे में…,ठेकेदार की मनमानी पर जेई की चुप्पी🫢
निवारण हेतु उचित कार्यवाही करने की मांग
ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी से नम्र निवेदन किया है सड़क समस्या के निवारण हेतु उचित कार्यवाही करने की महान कृपा करें। ग्रामवासियों को उम्मीद है कि उनकी मांग पर ध्यान दिया जाएगा और जल्द ही उनके गांव में पक्की सड़क बन जाएगी।

