भैंसदेही से बड़ी खबर: श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अद्भुत चमत्कार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                                           मंदिर परिसर में विलक्षण घटना

Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र में इन दिनों एक अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है। मंदिर परिसर स्थित तीन अलग-अलग मूर्तियों पर लगातार जलाभिषेक होता दिखाई दे रहा है। इस आश्चर्यजनक घटना से श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उत्सुकता का माहौल है।

स्वयं हो रहा जलाभिषेक
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर की तीन मूर्तियों पर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के जलधारा प्रवाहित हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है मानो प्रकृति स्वयं इन मूर्तियों का अभिषेक कर रही हो। इस दैवीय दृश्य से श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक गहन आध्यात्मिक अनुभूति का अनुभव कर रहे हैं।

Betul Samachar News: नगर में दो दुकानों पर GST की जांच

आस्था और उमंग का सैलाब
इस अद्वितीय घटना की जानकारी फैलते ही भैंसदेही और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। दर्शनार्थियों की भीड़ प्रतिदिन बढ़ रही है। भक्तजन इसे ईश्वरीय चमत्कार मानकर भक्ति भाव से अभिषेक के दर्शन कर रहे हैं।

धार्मिक महत्व और चर्चा
जैन समाज सहित अन्य धर्मावलंबियों के बीच भी यह घटना बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग मानते हैं कि यह चमत्कार किसी विशेष संदेश या दिव्य संकेत का प्रतीक है। मंदिर समिति ने दर्शन और व्यवस्थाओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Leave a Comment