Betul Ki Khabar/चिचोली :- शारदीय नवरात्र मां भगवती दुर्गा काली माता चंडी का आराधना का श्रेष्ठ समय होता है मां अपने भक्तों को सुख समृद्धि के साथ शक्ति और ज्ञान प्रदान करती है आदिशक्ति उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक के ग्राम गोधना स्थित ऐतिहासिक प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चंडी माता दरबार में मनोकामना अखंड ज्योति कलश (घट )स्थापना की जाएगे जिसको लेकर चंडी माता मंदिर में तैयारी चल रही है मंदिर के पुजारी है पंडित आयुबे दुबे ने बताया इस वर्ष 2025 में शारदीय नवरात्र 22 सितंबर को प्रारंभ हो रहा है l

उ.फा. नक्षत्र के साथ ब्रह्म योग और स्वार्थ सिद्धि शुभ मुहूर्त में अखंड ज्योति कलश (घट)स्थापना बेहद शुभ रहने वाला है ज्योति कलश को देवी शक्ति का प्रतीक माना गया है पौराणिक एवं धार्मिक ग्रंथो के अनुसार ज्योति कलश में संपूर्ण ब्रह्मांड और देवी देवताओं का वास होता है ज्योति कलश समृद्धि सूचक के साथ-साथ जीवन दायीनी शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है और जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है मंदिर के सेवक हरिदास यादव ने बताया यहां माता स्वयं पिंडी स्वरूप में विराजित है नवरात्र के पावन अवसर पर माता रानी का प्रतिदिन विशेष श्रृंगार किया जाएगा एवं मंदिर में परिसर में रोजाना विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे नवरात्र की अष्टमी को यज्ञ हवन और नवमी जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।