Betul Ki Khabar: स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआआयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                 दूरस्थ अंचलों से पहुंची महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया

Betul Ki Khabar/मुलताई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन में गुरुवार मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रभातपट्टन डॉ. जितेन्द्र अत्रे ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य सरस्वती नागले एवं जनपद पंचायत प्रभातपट्टन स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष मंदाताई देखमुख द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल विकासखण्ड स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. भावना कवडकर, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ आशिष ठाकुर, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. ऋषि माहोर, हड्‌डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश चंदेलकर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद बर्डे, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. शुभांजली बंसोड़, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ संजय खातरकर, द्वारा शिविर में आये हुये मरीजो की जाँच कर उपचार एवं परामर्श दिया गया। सामाजिक न्याय विभाग से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री वैभव वर्मा, एम.आर.डब्ल्यू. पुनर्वास केन्द्र श्रीमति पिंकी पवॉर एवं विशेष शिक्षक श्री रामनाथ यादव द्वारा 0 से 18 वर्ष तक विकलांग बच्चों को जाँच कर सलाह दी गयी।

शिविर में स्त्रीरोग के मरीज 47, शिशुरोग के मरीज 31. नाक कान गला के मरीज 22. हड्डी रोग के मरीज 42, नेत्र रोग के मरीज 53, दन्त रोग के मरीज 09. मानसिक रोग के मरीज 87 एवं अन्य 214 मरीजों की जाँच एवं उपचार किया गया। इस शिविर में कुल 505 मरीजों की जाँच एवं उपचार किया गया।

Pitru Paksha 2025: सिद्ध क्षेत्र पारसडोह ताप्ती तट पर सर्व पितृ भागवत कथा का समापन

जिला पंचायत सदस्य सरस्वती नागले द्वारा शिविर में आयी सभी महिलाओं की जाँच कराने हेतु समझाइश दी गयी। स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष मंदाताई देशमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रभातपट्टन आंचल पवॉर, महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी बीरमति उबनारे द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान पर अपने विचार व्यक्त किये एवं शिविर में बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिये ज्यादा से ज्यादा परिवार के सदस्यों की सहभागीता के लिये प्रेरित किया गया। शिविर में विकासखण्ड प्रभातपट्टन के दूर अंचल से आयी महिलायें एवं अन्य मरीजों की जाँच एवं उपचार किया गया।

Leave a Comment