स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत नगर परिषद भैंसदेही द्वारा कर्मचारियों और सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नगर परिषद में कार्यरत जनसेवकों एवं सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान कर्मचारियों की सामान्य जांच के साथ-साथ आवश्यक परामर्श भी दिया गया। जिन कर्मचारियों को आवश्यकता थी उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और यह सुनिश्चित करना था कि सफाई कार्य में जुटे हर कर्मचारी का स्वास्थ्य सुरक्षित और सुदृढ़ रहे। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। नगर परिषद की इस पहल की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे शिविर सफाईकर्मियों को न सिर्फ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं बल्कि उनके मनोबल को भी बढ़ाते हैं, जिससे वे और अधिक बेहतर तरीके से नगर की स्वच्छता में सहयोग कर सकें।

अलग-अलग स्वरुपों में भक्तो को दर्शन देती है छावल वाली रेणुका माँ

Leave a Comment