जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, सफल हुआ आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम पंचायत बिसनूर में मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पिछले दिनों कलेक्टर के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम हर ग्राम पंचायत स्तर, विकासखंड स्तर, अनुभाग स्तर पर प्रति मंगलवार आयोजित करना सुनिश्चित किया गया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच केशोराव धोटे ने की तथा विशेष रूप से ग्राम पंचायत सचिव विजेंद्र बरडे , रोजगार सहायक प्रदीप धोटे आदि उपस्थित रहे। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और जल संकट खराब सडके ,पेंशन, आवास योजना में लंबित मामलों एवं राशन पर्ची संबंधी शिकायतें दर्ज करवाई। उप सरपंच ने धोटे ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम आमजन की भागीदारी और शासन की जवाबदेही को सुनिश्चित करने का माध्यम है। पंचायत स्तर पर पारदर्शिता और समयबद्ध समाधान हमारा संकल्प है। ग्रामीण दीपक डंडारे ने कहा जनसुनवाई पहले जिला स्तर पर होती थी ,अब ग्राम पंचायत स्तर पर होने से ग्रामीणों पर आर्थिक भार और समय की भी बचत होगी। कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत सचिव विजेंद्र बरडे ने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना ,उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

अमरावती की अम्बा एवं इकविरा माई की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

Leave a Comment