Betul Ki Khabar/घोड़ाडोंगरी :- सेक्टर घोड़ाडोंगरी केंद्र बेहडीढाना वार्ड क्रमांक 9 की आंगनवाड़ी केंद्र पर स्वच्छता एवं पोषण पखवाड़े का आयोजन आंगनबाड़ी कैंपस की साफ सफाई कर महिला तथा बच्चों को शपथ दिलाई एवं उन्हें कहा कि हमारे घर के आसपास के क्षेत्र को साफ रखा जाय तथा नल एवं हैंडपंप के आजू-बाजू साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय गढ़ों में पानी जमा ना होने दिया जाए साथ ही पोषण पखवाड़े के तहत महिलाओं एवं बच्चों के साथ मिलकर योग तथा सामूहिक खेल का आयोजन किया गया l जिसमें कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया तथा महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी गई कार्यक्रम में शामिल पर्यवेक्षक अनामिका छारी वार्ड पार्षद राहुल इवने , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कंचन पांडे, विमला सलाम, शमशाद बेगम, संतोषी उबनारे ,विमल रावल, महिला पुरुष, बच्चे, स्कूल की शिक्षिका आदि लोग शामिल रहे।
BETUL NEWS TODAY- सुखदेव पांसे राजस्थान में भी ऑब्जर्वर नियुक्त