Betul Ki Khabar: घोड़ाडोंगरी के वार्ड नम्बर 9 में हुआ RCC नाली का भूमिपूजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/घोड़ाडोंगरी – घोड़ाडोंगरी नगर के वार्ड नं.9 में आर सी सी नाली का भूमिपूजन नगर परिषद की अध्यक्ष मिरावंती उईके उपाध्यक्ष हरप्रीत खनूजा एवं पार्षद राहुल इवने के द्वारा किया गया वार्ड पार्षद राहुल इवने ने बताया कि पी आई सी की बैठक में संकल्प क्र.195 अति आवश्यक नाली का प्रस्ताव लिया गया था जो सन्तु भोरवंशी के मकान से इक्का मेडम के मकान तक बनेगी जिससे कान्हावाड़ी पहुच मार्ग पर हमेशा गंदा पानी होने की शिकायत प्राप्त होती थी जिसका निदान किया गया है जिससे वार्ड में हो रहे विकास कार्य से वहां के रहवासी खुशी जाहीर की है वही परिषद के इंजीयर महेश त्रिवेदी ने बताया कि नाली क़रीबन दो सौ चालीस मीटर की है ओर इसे अच्छी गुणवत्ता के साथ दो माह में पूर्ण करके ठेकेदार को देनी है वही आज के भूमिपूजन में विशेष रूप से सभापति योगेश कवडे कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष अशोक राठौर पूर्व सरपंच नंदकिशोर उइके दुष्यन्त महाले राजेश राजपूत ठेकेदार रमन खनूजा रोहित इवने नगर परिषद से संजय साहू राहुल पाटनकर वार्ड वासी आदि लोग माजूद थे।

Navratri 2025: पूलढाना में भी विराजी मां जगदम्बे

Leave a Comment