परिजनों ने की FIR
Betul Ki Khabar / आमला :- नगर के सुभाष वार्ड में सुबह 8.30 बजे एक बालक का अपरहण करने का प्रयास किया गया। बालक को मारोती वेन में मुह पर रुमाल बांधकर अपरहण का प्रयास किया गया है। बालक ने अपने माता पिता को बताया कि अपरहण करने वालो में एक युवक एक महिला थी। पिता ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। रिपोर्ट में पिता ने बताया कि में खेती किसानी का काम करता हूं मेरे एक लड़का व एक लड़की है मेरा बड़ा लड़का मोनाक्ष नारे उम्र 10 साल जो लाईफ केरियर स्कूल आमला में कक्षा 6 वी क्लास में पढता है जो आज दिनांक 16 अगस्त को सुबह 8.30 बजे घर से स्कूल जाने के लिये सायकिल लेकर निकला था मेरा लड़का जैसे ही आरा मशीन के पास पहुंचा तभी दो लोग मुह पर रूमाल जैसा कपड़ा बांधे खड़े थे ओर मेरे लड़के को बुलाया ओर बोला कि हम तेरे पापा के दोस्त है उनको पैसे देना है
तुम हमारे साथ चलो हम तुमको पैसा दे देते है उन लोगो ने चेहरे पर रूमाल बांध रखा था तो मेरे लड़के ने बोला कि आप पापा को पैसे दे देना तो उन्होने कहा कि आपके पापा ने आपको पैसे देने का बोला है उन्होने मेरे लड़के मोनाक्ष को बिजली आफिस के पास लेकर गये ओर वहा पर एक सफेद कलर की मारूती वेन पहले से खडी थी जिसमे आगे की सीट में ड्रायवर बैठा हुआ था ओर वह दोनो जबरदस्ती मेरे लड़के मोनाक्ष को मारूती वेन में बैठाने लगे तो मेरा लड़का मारूती वेन के दूसरे गेट से कूदकर भागकर घर पर आ गया ओर मुझे सारी बात बताया फिर मैं ओर व मेरे परिवार के लोग उस मारूती वेन ओर उन तीनो लोगो की आमला शहर मे सभी जगह तलाश किया किंतु कोई जानकारी नहीं मिली अज्ञात बदमाशो ने मेरे नाबालिग बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया है इस समय थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है फिलाल पुलिस नगर के सीसीटीवी को खंगाल रही है पुलिस जाच में जुटी हुई है।