राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उत्साह और अनुशासन में निकला पथ संचालन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/चिचोली :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बैतूल जिले के चिचोली क्षेत्र के स्वयंसेवकों ने उत्साह और अनुशासन मे पथ संचलन निकाला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्ण गणवेश मे खेल मैदान में एकत्रित हुए जहां ध्वज प्रणाम, गीत वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई
मुख्य अतिथि के रूप में वैद्य डॉक्टर सुधाकर देशपांडे , विभाग सह व्यवस्था प्रमुख बसंत कुमार सोनी तहसील संघचालक सुनील साठे मंच पर उपस्थित रहे l मुख्य वक्ता बसंत कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन बताया भारत का शक्तिशाली इतिहास को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्र की भारतीय धारणा से परिचय करना है l

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समस्त राष्ट्र निर्माण हेतु अपने शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन अभियान को आगे बढ़ा रहा है इस अभियान को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं पर्यावरण चेतना , स्वबोध, सामाजिक सद्भाव, नागरिक शिष्टाचार्य , कुटुंब प्रबोधन जैसे सूत्रों को अपनाकर समाज में व्यापक समरसता बदलाव लाने का आह्वान किया है l

Read Also:- आमला क्षेत्र की मेडीकल दुकानो पर कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध मे की गई चैकिंग

स्वयंसेवकों का पथ संचलन तप श्री खेल मैदान से शुरू हुआ, बैंड की धुन पर कदमताल करते हुए तीन सैकडा से अधिक स्वयंसेवकों ने तीन किलोमीटर तक पथ संचलन में भाग लिया इस दौरान बड़ी संख्या में स्वयंसेवक संघ की व्यवस्था में लगे रहे, पथ संचलन में चल रहे हैं स्वयंसेवकों नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इस दौरान स्वयंसेवका का उत्साह देखते ही बन रहा था

शताब्दी वर्ष मे नई अनुभुति हर स्वयंसेवक मे नई ऊर्जा व दायित्व का बोध करा रही थी इसके पूर्व पथ संचलन नगर के तप श्री खेल मैदान से शुरू होकर जय स्तंभ चौक सहस्त्रबाहु मार्ग हरदा रोड, गायत्री मोहल्ला लक्ष्मीबाई वार्ड ब्राह्मण मोहल्ला होते हुए शनिचरा मोहल्ला सोनी मोहल्ला बाजार चौक मुख्य मार्ग होते हुए शाखा स्थल खेल पहुंची, इसके बाद पथ संचलन का समापन हुआ

Leave a Comment