Betul Ki Khabar- मानदेय न मिलने से ग्राम रोजगार सहायकों ने किया सामूहिक अवकाश का ऐलान

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar/मुलताई। जनपद पंचायत के समस्त ग्राम रोजगार सहायकों ने मानदेय भुगतान न होने से नाराज होकर 8 अक्टूबर से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में ग्राम रोजगार सहायक संघ, जनपद पंचायत मुलताई द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। ग्राम रोजगार सहायकों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जुलाई, अगस्त एवं सितंबर 2025 का मानदेय भुगतान अब तक नहीं हुआ है। जिसके कारण वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि विगत कई महीनों से समय पर मानदेय न मिलने के कारण सहायकों को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में कठिनाई हो रही है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही लंबित मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो सभी ग्राम रोजगार सहायक 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। साथ ही आगे आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है। ज्ञापन पर जनपद पंचायत मुलताई के अनेक ग्राम रोजगार सहायकों के हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनमें संघ के अध्यक्ष, सचिव सहित कई ग्राम पंचायतों के सहायक शामिल हैं ग्राम रोजगार सहायकों ने प्रशासन से शीघ्र मानदेय भुगतान की मांग की है ताकि उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से करने में सहायता मिल सके।

CRIME NEWS: दो पहिया वाहन से हो रही थी सागौन की तस्करी वन विभाग ने चरपट एवं बाइक की जब्त

Leave a Comment