Betul Ki Khabar – बच्चे के प्रोजेक्ट चार्ट को सीएम राइज के शिक्षक ने फाड़ा, मामला थाने तक पहुंचा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / आमला :- स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से जोडऩे के लिए कई आयोजन सरकार करवा रही है, ताकि बच्चों का मानसिक के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी हो सके। इनमें चित्रकला, निबंध सहित अन्य आयोजन शामिल है, लेकिन शिक्षकों द्वारा बच्चों को इन कार्यक्रमों के प्रति प्रोत्साहित करने के बजाए बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृति को फाड उनका मनोबल गिराया जा रहा है। जिससे अभिभावकों में काफी नाराजगी है। ऐसा ही मामला शहर के सीएम राइज स्कूल में सामने आया है, जिससे स्कूल विवादों में आ गया है। दरअसल बीते दिनों सीएम राइज स्कूल में पढऩे वाले एक बच्चे ने चार्ट पेपर पर टीएलएम ( टीचिंग लर्निंग मटेरियल) बनाकर लाया था, जिसे सामाजिक विज्ञान विषय के शिक्षक ने फाड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सी. एम. राईज स्कूल की नवमी कक्षा में हिन्दी के शिक्षक ने चार्ट पेपर पर प्रोजेक्ट बनाने के लिए बच्चों को निर्देश दिए थे। ग्राम तोरनवाडा के बच्चों ने भगवान श्रीराम से जुड़े आकर्षक चार्ट (टीएलएम) बनाए और अपनी कक्षा में लगा दिए। जब सामाजिक विज्ञान के शिक्षक की नजर इस चार्ट पर पड़ी तो उन्होंने बच्चों के सामने ही चार्ट निकाल कर फाड़ दिए। शिक्षक एक प्रोजेक्ट फाड चुके थे दूसरा भी फाडना चाह रहे थे, किन्तु बच्चों ने विनती करके उसे वापस ले लिया। इस पूरे मामले की जानकारी जब प्राचार्य को लगी तो उन्होंने शिक्षक और बच्चों को समझाया। हालांकि इस मामले की शिकायत बच्चों ने पुलिस थाने में भी दर्ज कराई है।

सिलेबस से संबंधित का प्रोजेक्ट …(Betul Ki Khabar)

बच्चे द्वारा जो चार्ट बनाया गया था, वह हिन्दी विषय के सिलेबस से संबंधित था। नवमी कक्षा में भगवान श्रीराम और परशुराम जी से जुन एक पाठ भी है इसी पर बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाकर लाया था जो कि सामाजिक विज्ञान के शिक्षक को नागवार गुजरा। इस मामले को लेकर युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और ग्राम पंचायत तोरनवाडा के उपसरपंच यशवंत हुड़े ने बताया कि बच्चों ने मुझे भी जानकारी दी थी। यह तो सीधे-सीधे हिन्दू देवी देवताओं का अपमान जैसा है। शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। हम दोषी शिक्षक पर कार्रवाही के लिए मांग करेगे।

थाने तक पहुंचा मामला, बीईओ को जानकारी ही नहीं …(Betul Ki Khabar)

इस पूरे मामले को लेकर रोचक तथ्य यह है कि सीएम राइज स्कूल का मामला थाने में शिकायत तक पहुंच गया और बीईओ को इसकी भनक तक नहीं है। जबकि सीएम राइज स्कूल के ही कक्ष में अभी बीईओ ऑफिस भी संचालित हो रहा है। ऐसे में बीईओ द्वारा मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करना, समझ से परे है। इधर चार्ट फाडने को लेकर सीएम राइज के प्राचार्य राजेश खैरवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि घटना के बाद हमने बच्चों और स्टाफ से चर्चा की थी। शिक्षक ने दुर्भावना पूर्वक प्रोजेक्ट को नहीं फाड़ा था। सभी को समझा दिया गया है।

इनका कहना है-
बच्चों की शिकायत पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
सत्यप्रकाश सक्सेना, नगर निरीक्षक आमला।
शिक्षक द्वारा भगवान श्रीराम का छायाचित्र फाडा गया हैं। इस मामले में संबंधित शिक्षक को सस्पेंड करने की कार्यवाई की जानी चाहिए। सीएम राइज के प्राचार्य पर भी कार्यवाई की जाना चाहिए। प्राचार्य ने इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की है और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। इस मामले में प्राचार्य पर निलंबन की कार्यवाई करने की मांग करेंगे।
निलेश राठौर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, आमला

Leave a Comment